सुखपुरा/बलिया : मार्केटिंग गोदाम सुखपुरा पर स्थापित सरकारी धान क्रय केंद्र पर सोमवार तक सरकारी दर पर 29 किसानों से कुल 1350 कुंतल धान की खरीद की गयी है।विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरुप किसानों से धान की खरीद की जा रही है।कहा कि अधिकतर किसानों के धान के मूल्य का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से कर दिया गया है। किसानों से 1750 रूपये प्रति कुंतल की दर पर धान लिया जा रहा है।
इसके अलावा धान की उतराई व चढा़ई के लिये प्रति कुंतल 20 रूपये अलग से किसानों को दिया जा रहा है।इस तरह किसानों के खाते में 1770 रूपये प्रति कुंतल दर पर धान का मूल्य शासन द्वारा भेजा जा रहा है।कहा कि किसानों को फोन कर उनसे केंद्र पर धान देने का आग्रह किया जा रहा है। धान उत्पादक किसान अपने स्वच्छ व सूखे धान क्रय केंद्र पर लाकर कभी भी दे सकते हैं।
रिपोर्ट – डॉक्टर विनय कुमार सिंह