वाराणसी (ब्यूरो) – वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी हाइवे मार्ग से ट्रक पर लदी रोहनिया पुलिस ने लाखों रूपए कीमत के अग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी रात को हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे । मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से लदी अवैध तरीके से शराब ट्रक नंबर यूपी – RJ- GA – 1149 पर भरकर बिहार जा रही है।
रोहनिया थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अखरी चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह को दिया उसी समय अखरी हाइवे मार्ग से तेज रफ्तार आरही ट्रक को घेरा बंदी कर ट्रक को पकड़ लिया गया । जब ट्रक की जांच हुई तो उसमें लदी 172 पेटी अग्रेजी शराब लदा हुआ था । उसी समय दो शराब तस्कर को भी पकड़ लिया गया । शराब तस्कर सुरघ्यान सिंह मीणा व मुकेश अवेरा निवासी राजस्थान जनपद मिकर को गिरफ्तार कर लिया गया।