गोरखपुर ब्यूरो : महराजगंज के सिसवा-घुघुली रेल मार्ग पर ग्राम हरपुर पकड़ी के सामने आज शुक्रवार की सुबह ३० बर्षीय एक महिला ने ट्रेन से कट कर अपनी जांन दे दी सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट हेतू भेज दिया|
घटना के सन्दर्भ मे बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के हरपुर पकड़ी निवासी देवी पत्नी नागेन्द्र आज सुबह अपने तीन बर्षीय बेटी करीना को साथ लेकर गाव के सामने रेलवे लाइन किनारे बैठ गई और अपनी बेटी को वही बैठा कर आती ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी|जब खेत के तरफ कुछ लोग गये तो रेलवे लाइन के किनारे बीराने मे छोटी बच्ची को रोता देख जब जानकारी लेनी चाही तो देखा सामने महिला की लाश पड़ी है बच्ची ने अपनी मां की लाश बताई|
इसकी जानकारी आग की तरह फैल गई और लोगो का हूजूम वहां पहुचा गांव वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पहुंच कर शव कब्जे मे लेकर पीएम हेतू भेज दी घटना के कारणो का पता नही चल सका है|
रिपोर्ट-जयप्रकाश यादव