ग्राम प्रधान व उनके पति पर सरकारी संपत्ति बेचकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जनई गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह, अनुराग सिंह उर्फ सनी, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, आशीष सिंह, पारसनाथ सिंह, गोलू सिंह, बसंत बहादुर सिंह आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू सिंह तथा उनके पति जीत बहादुर सिंह पुत्र संत बहादुर सिंह पर सरकारी संपत्ति को बेचने व ग्राम प्रधान के पद का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी महराजगंज व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को शिकायती पत्र देते हुए मामले में जांच कर आरोपी ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान पति पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। बताते चलें कि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति जीत बहादुर सिंह व उनकी पत्नी व मौजूदा प्रधान श्रीमती मंजू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान व उनके पति दोनों मिलकर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगे हरे भरे पेड़ों को बिना किसी अधिकारी की अनुमति के बेचकर कटवा दिया और उससे मिलने वाली लाखों की धनराशि को अपने निजी मद में खर्च कर लिया वहीं ग्रामीणों ने और गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में ही स्थित ग्राम सभा के तालाबों में जो कि सुरक्षित राजस्व के अंतर्गत है तालाबों पर बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी के अनुमति के मछलियों को पकड़कर मंडी में भेजवा दिया तथा उससे प्राप्त धनराशि का स्वयं के खर्चों में इस्तेमाल किया तथा गांव के विकास कार्यों के शासनादेश के विरुद्ध अपने ही व्यक्तियों को पैसे लेकर शौचालय आवंटित किया वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति पर आरोप लगाते हुए बताए कि वह एक सरहंग व अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उसने गांव वालों को किसी कार्यवाही करने पर जान से मार डालने की धमकी दे रखी है जिससे ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं और उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान पति पर आवश्यक कार्यवाही करने के अनुरोध के साथ उपजिलाधिकारी महराजगंज शालिनी प्रभाकर तथा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे को शिकायती पत्र देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट विनय सिंह चौहान