डलमऊ/रायबरेली।
ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया घूस माँगने का आरोप।
————————————
कौशल किशोर पुत्र रामनरेश दीक्षित निवासी जलालाबाद ग्रामपंचायत भरसना थाना डलमऊ ने मंगलवार को तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी डलमऊ को लिखित शिकायत करते ग्राम विकास अधिकारी भरसना प्रकाश शर्मा के ऊपर आरोप लगाया कि उन्होने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुझसे 10000 रुपये घूस मांगा है। प्रार्थी ने बताया कि मेरे चाचा स्वा० शिवकंठ दीक्षित का निधन 20/01/2014 को हो गया था। उस समय उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन सका था।लेकिन अब मृत्यु प्रमाण पत्र की नितांत आवश्यक है।जिसके लिए मैं10 रुपये के स्टाम्प सहित प्रार्थना पत्र के साथ उपजिलाधिकारी महोदय से अग्रिम कार्यवाही के आदेश सहित प्रार्थना पत्र लेकर गया। परन्तु उन्होंने सुविधा शुल्क के नाम पर मुझसे10000 रुपये मांग लिया।