सिकन्दरपुर/बलिया (ब्यूरो)- पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने रविवार की देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सिकन्दरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिलचंद्र तिवारी का तबादला करते हुए बैरिया थाने का कोतवाल नियुक्त कर दिया वही गड़वार थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह को सिकन्दरपुर थाने का चार्ज दे दिया।
एस एच ओ अनिल चन्द्र तिवारी को पिछले साल मातमी पर्व मोहर्रम के दौरान हुवे बवाल के दौरान थाना सिकन्दरपुर पर तैनात किया गया था। तथा उनके सिकन्दरपुर आने के बाद सिकन्दरपुर धीरे धीरे पुनः पटरी पर आया तथा लोग पहले की तरह मिलजुल कर त्योहारों को मनानें गए । समय समय पर पीस कमेटी की बैठकें भी होती रहीं। उनके कार्य काल के दौरान तकरीबन दर्जनों त्यौहार भी शकुशल सम्पन्न कराए गए। दर्जनों अपराधियों को जेल भी भेजा गया।
अब नव नियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह से भी क्षेत्र वासियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। लोगों को यह आशा हैं की इनके कार्यकाल में भी सिकन्दरपुर में शांति व्यवस्था पहले की तरह ही कायम रहेगी अपराधियों पर अंकुश लगा रहेगा लोग अमन शांति के साथ रह पाएंगे।
रिपोर्ट- इमरान खान