महाराजगंज/रायबरेली (ब्यूरो)- महाराजगंज कोतवाली पुलिस को आज तड़के 4 बजे एक बड़ी कामयाबी मिली जबकि कस्बे के मोहल्ले वार्ड नंबर 2 शांति नगर में विक्रम टेंपो की बैटरी खोल कर ले जा रहे एक चोर को वार्ड के सभासद विजय कुमार धोनी के सहयोग से पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया पुलिस को उसके कब्जे से 4 मोबाइल व एक बाइक चांदी के जेवरात सहित बड़ी तादात में चोरी का सामान मिला है।
पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है विवरण के मुताबिक थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गांव मझिगंवा का रहने वाला पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र विक्रम सिंह आज तड़के 4 बजे शांतीनगर मोहल्ले में सभासद विजय धोनी के घर के बगल में खड़े मोहल्ले के मोहम्मद फैयाज के विक्रम टेम्पो से बैटरी खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहा था तभी छोटा भाई सेबू ने उसे चोरी करते देख लिया वह चिल्लाया तो सभासद विजय धोनी समेत अन्य मोहल्ले वालों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर तलाशी ली उसके कब्जे से 4 मोबाइल जिसमे दो मोबाइल कस्बे के पूर्व सभासद वेद प्रकाश साहू व जिला पंचायत कर्मी राम लखन का फोन चोरी किया था बरामद हुए इसके अलावा 2 जोड़ी चांदी के पायल, 12 बिछिया चांदी की,एक कटर 1 टार्च, ऱिंच एक के अलावा एक बाइक स्प्लेंडर जी यूपी 33 जी 1450 बरामद हुई है पुलिस का कहना कि अभियुक्त शातिर चोर है और घूम घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया ।
रिपोर्ट- मोनू अवस्थी