लालगंज/रायबरेली : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रणगाँव में उस वक्त हड़कंप मच जब एक भेड़िया ने गांव में आकर जानवरों का अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। भेडिया के आतंक से रणगांव के ग्रामीण सहमे हुए हैं। बताते चलें कि बीते रविवार को दिनदहाडे लगभग भेडिए ने लीलावती पत्नी स्व०बिहारी की बकरी पर जो कि दरवाजे बंधी हुई थी उस पर भेडिया ने हमलाकर दिया जिससे बकरी लहूलुहान हो गई जब गाँव के बच्चों ने यह देखकर शोर मचाया तो अगल बगल के घरों के लोग इकट्ठा हो गए।
एकत्रित लोगों को देख भेडिया झाडियों की तरफ भग गया। वहीं रात में भी भेड़िया कुछ ग्रामीणों के घरों के इर्द गिर्द घूमता दिखा। जिसके बाद गांव में ग्रामीण भयभीत है उनका कहना है कि कहीं फिर से न भेडिया किसी बच्चे या पशु पर हमला कर दे। साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भेड़िया के आतंक बीते दो तीन दिनों से है जिसके चलते बच्चों में भेडिए को लेकर व्यापक भय व्याप्त है।गांव रणगाँव मे भेडिया का भय तथा उसके चर्चे जोरों पर हैं।
रिपोर्ट – सुधीर अग्निहोत्री