रेवती/बलिया (ब्यूरो)- स्थानीय थाना अंतर्गत परसिया गांव में सोमवार की रात लगी आग के चलते दो परिवारों की प्लानी की दो रिहायसीं झोपड़ी यां सहित हजारों रूपये की संपति जलकर नष्ट हो गयी । संगीता पत्नी स्व विनोद गोड़ के घर सायं को भोजन के पश्चात परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे ।
इसी बीच संगीता के घर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुई । जो देखते देखतें बगल के अनिल गोड़ के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया । परिवार के लोग किसी तरह घर से बाहर निकल गये ।आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद संगीता व अनिल गोड़ के प्लानी के एक एक रिहायसीं घर सहित उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया । पीड़ित परिवार खुलें आसमान के नीचे आ गया है । ग्रामवासी रामप्रवेश यादव ने प्रभावित परिवार को अहेतूक सहायता दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी