अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फेसबुक ने Isis Anchalee के फेसबुक अकाउंट पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद facebook ने Isis से माफ़ी मांगी है |
सैन फ्रैंसिस्को की रहने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर ‘Isis Anchalee’ के एकाउंट को फेसबुक ने आतंकवादी संगठन ‘ISIS’ का अकाउंट समझ कर बंद कर दिया। अपने फेसबुक अकांउट के अचानक बंद हो जाने के बाद युवती ने फेसबुक के ट्विटर हैंडल ट्वीट किया और फेसबुक को बताया कि वो आतंकवादी नही है। बल्कि उसका नाम ‘Isis’ है.
Isis ने कहा कि उसने अपने एकाउंट को फिर से शुरु करवाने के लिए फेसबुक को तीन बार अपनी पर्सनल डिटेल भेजी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘फेसबुक मुझे आतंकवादी समझता है, मैंने उन्हें अपने पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी पर शायद फेसबुक के लिए यह प्रमाण भी मेरा अकाउंट एनेबल करने के लिए काफी नहीं है।’
फेसबुक के एक रिसर्चर ने ट्विटर पर उनको जवाब दिया और उसके बाद उनका एकाउंट फिर से शुरु कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘यह एक एरर था जो फेकअकाउंट को रिपोर्ट करने से होता है। हम इस बात के लिए माफी मांगते हैं और उनके एकाउंट को फिर एनेबल करते हैं’।
इस मामले के बाद ‘Isis’ नाम के कई लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
Facebook thinks I’m a terrorist. Apparently sending them a screenshot of my passport is not good enough for them to reopen my account.
— Isis Anchalee (@isisAnchalee) November 17, 2015
Third time sending in my information is the charm I guess. I’m back in 🙂 pic.twitter.com/m0demGZitw
— Isis Anchalee (@isisAnchalee) November 17, 2015