गाजीपुर (ब्यूरो) – गुंडई की सारी सीमाएं लांघते हुए कुछ लोगों द्वारा बिजली विभाग के एसडीओ के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार पीड़ित एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि वह अपने विद्युत वितरण खंड दिलदारनगर में रोज की भांति जनता से रूबरू हो रहे थे, इसी दौरान 20-25 की संख्या में आए लोगों ने अवर अभियंता को गाली देते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने तहरीर में भक्ति सिंह कुशवाहा, विष्णु सिंह, राजकुमार गुप्ता समेत अन्य द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने की बात कही है।
पीड़ित विद्युत विभाग के एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का दिया और चांटा भी मारा। मजदूर पंचायत के अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि प्रशासन जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता है तो हम आंदोलन को विवश होंगे। सीओ जमानिया आरबी सिंह ने बताया कि मामले में एसडीओ के साथ मारपीट और सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।