रेवती/बलिया : तकरीबन एक दशक से रेवती नगर ही नही पूरा ब्लाक आज भी रोडवेज की परिवहन सेवा से वंचित है । बसपा सरकार के कार्यकाल मे वर्ष 2007 में रेवती से वाया सहतवार छाता होकर प्रात छ बजे एक बस बलिया के लिये चलती थी। जो सायं पांच बजे बलिया से चलकर छ बजे रेवती आती थी । एक दूसरी बस टी एस बंधा के महराजपुर (चांदपुर) से बलिया के लिए चलती थी । लगभग दो वर्ष चलने के बाद से दोनो बसें बंद हो गयी । बीच बीच मे रोडवेज बसे कुछ दिन के लिये चली किन्तू जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा तथा परिवहन विभाग की उदासीनता के चलते फिर बसे चलनी बंद हो गयी । बलिया से सायं को रेवती, छपरा के लिये वाराणसी छपरा डी एम यू पैसेन्जर ट्रेन है किन्तु निर्धारित समय से दो तीन घंटा लेट होने की वजह से लोगों को काफी असुविधा होती है ।
इस समय सुप्रसिद्ध ददरी मेला चल रहा है । रेवती क्षेत्र के लोगों को आने जाने के लिए परिवहन निगम कि एक भी बसें नहीं चल रहीं हैं । जिससें दैनिक यात्रियो,व्यवसायियों सहित आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसका सीधे सीधे लाभ प्राइवेट बस संचालकों को मिल रहा है । कामरेड ओमप्रकाश कुंवर व लछमण पांडेय ने इस संबंध मे जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित में पूर्व की भांति रेवती बलिया व महराजपुर से बलिया के बीच रोडवेज की बसों के संचालन की मांग की है ।
रिपोर्ट – अनिल केसरी