गोरखपुर (ब्यूरो)- कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड के ग्राम सभा अमवादिगर निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान गोरखपुर के मेडिकल कालेज मे मौत होने के बाद हंगामा हुआ मंगलवार की सुबह मृतक के दरबाजे पर लाश रखकर ग्रामीणो ने घंटे धरना दिया है|
गांव के सुबाष सिंह बेहत गरीब थे उनके पास मात्र चार कट्ठा ही जमीन थी जिसे बेचकर अपनी लड़की की शादी कर दिये गांव वालो का कहना है कि २८ मार्च को वे कोटेदार के यहां राशन लेने गये थे तो सूची मे नाम न होने की बात कह कर राशन नही दिया गया घर आये तो वे बेहोश हो गये|
३१ मार्च को पत्नी उन्हे मेडिकल कालेज ले गई जहा सोमवार की देर रात मौत हो गई धरने पर बैठे ग्रामीण सुबाष की मौत की बजह गरीबी बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे है|
मौके पर पहुंचे तमकुहीराज तहसीलदार ने सरकारी मदद दिलाने व जरूरी कार्रवाई का भरोसा देकर लोगो को मनाया इसके बाद पुलिस शव को पीएम हेतू भेद दी है|
रिपोर्ट-जयप्रकाश यादव
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |