दुबहर/बलिया (ब्यूरो)- कहा जाता है कि संकट के समय जो वक्त पर पहुच कर मदद करे वह भगवान से कम नहीं है । ऐसा ही कार्य दुबहर के पी आर बी 3049में तैनात एस आई छोटेलाल दुबे कांस्टेबल घनश्याम पांडेय चालक हरेकृष्ण सिंह ततपरता पूर्वक एक किसान की जान बचाई । ज्ञात हो कि रविवार की रात लगभग आठ बजे अखार ढाले पर मोटरसाइकिल से बांसडीहरोड थाने के पठखोलीं शेर निवासी विपुल चन्द पाठक पुत्र अच्चुतानन्द पाठक अपने घर जा रहे थे । तभी बैरिया के तरफ से आ रही एक अज्ञात पिकप ने उन्हें अखार ढाले के पास टक्कर मार दिया । जिससे वह वही गिरकर छटपटाने लगे और बेहोश हो गए । तभी किसी राहगीर ने 100 नम्बर को सूचना देदी ।
सूचना मिलने के पांच मिनट में 100 नम्बर की तुरन्त उन्हें जिला चिकित्सालय पहुँचाया जहा उनका उचित उपचार शुरू हो गया । साथ ही पी आर बी के लोगो ने ही उनके मोबाइल में से नम्बर निकालकर उनके परिजनों को सूचना दी । कुछ देर बाद उनके परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुँच गए । हालांकि चिकित्सको ने उचित उपचार के लिए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- त्रयम्बक पांडे गांधी