देहरादून (ब्यूरो) – बीती रात दीन दयाल पार्क से कोतवाली पुलिस ने भारी मात्र में अफीम के साथ दो नशा तस्कर को गिरफ्रतार किया। आरोपी के पास पकड़ी गयी 680 ग्राम की कीमत पांच लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस शहर में रात्री गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दीन दयाल उपाध्याय पार्क के निकट का स्विप्ट डिजायर कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। जैसे ही पुलिस उनके पास जाने लगी तो पुलिस को अपनी ओर आता देख वे कार को भगाने का प्रयास करने लगे। किन्तु पुलिस ने मजबूत घेराबंदी कर उन्हे दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली। जब पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके कार से 680 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कोतवाली ले आयी।
जहां पूछताछ में आरोपियाें ने बताया कि वे गाड़ियों और नशे का शौकीन हैं, पिछले 2 साल से नुकसान होने के कारण पैसो की जरूरत होने पर इसने करीब 4-5 महीने पहले अपने साथ अमजद अली जो कि इसका पुराना परिचित हैं, को लालच देकर अपने साथ मिलाया उसके बाद पहाड़ के किसी नेगी नाम के व्यत्तिफ़ से देहरादून में संपर्क किया, जिसने अपना परिचय गुप्त , उसके माध्यम से इनके द्वारा पूर्व में करीब 4महीने पहले 500 ग्राम अफीम त्यूणी से सरीद कर कुछ देहरादून में बेच दी थी और कुछ मात्र अपने ग्राम में बेची व कुछ अपने पीने के लिए थी, इसी प्रकार आज भी 680 ग्राम अफीम त्यूणी से 2-5 लाऽ रुपये मे ऽरीद कर लाये थे, जिसको बेचने के लिए संपर्क कर रहे थे, किन्तु रात होने के कारण ऽरीदने वालों से संपर्क नही हो सका। आरोपियों ने अपने नाम हमीद हसन पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी ग्राम बाबूपुरा थाना ननोता जिला सहारनपुर, उम्र 42 वर्ष व अमजद अली पुत्र इस्लाम निवास ग्राम साहपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर, उम्र 37 वर्ष बताए है। पुलिस ने दोनेां के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।