जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा एक बार फिर चर्चा में हैं | कृष्णा ने इन्सटाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की है | इन फोटोज को देखकर ये समझ पाना मुश्किल है कि इन फोटोज में वो पूरी तरह न्यूड हैं या सिर्फ टॉपलेस !
इन फोटोज के बारे में कृष्णा ने कहा “यह सिर्फ एक फोटोशूट है जिसे मैंने अपनी करीबी दोस्त के साथ अपने बेडरूम में करवाया है और इस दौरान वह और कोई मौजीद नहीं था, मेरी दोस्त एक फोटोग्राफर है जो अपने कैरियर के लिए पोर्टफोलियो बना रही है, इन्ही में से कुछ कलात्मक फोटो मैंने अपने अकाउंट पर शेयर की हैं |
Advertisements