दिल्ली- आर.जे.डी. के प्रमुख लालूप्रसाद यादव ने ट्विट करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधा है और कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक बार फिर से शपथ लेनी चाहिए I लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि PM ने देश की प्रभुता और अखण्डता को “अक्षुण्ण” रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी I
दरअसल आपको ज्ञात ही होगा कि हाल ही में बिहार में मंत्री बने लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जिस वक्त मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब उनसे एक गलती हो गयी थी और जिसकी वजह से वहाँ पर मौजूद राज्यपाल ने उन्हें दोबारा से शपथ लेने के लिए कहा था जिसकी वजह से सोशल मिडिया और बाहर भी लालूप्रसाद यादव और उनके बेटे तेजप्रताप यादव की काफी ज्यादा किरकिरी हुई थी I
इस मामले पर लालूप्रसाद यादव बीते दिनों से शांत थे लेकिन बीती रात लालूप्रसाद यादव ने लगातार एक के बाद एक 2 ट्वीट किये है I जिनके माध्यम से लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब शपथ ली थी तब उनसे भी गलती हुई थी और उन्होंने देश की एकता और अखण्डता को “अक्षुण्ण” रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी I
देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि PM ने देश की प्रभुता और अखण्डता को "अक्षुण्ण" रखने की शपथ तो ली ही नहीं थीhttps://t.co/PqDx6p4FqU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 22, 2015
दरअसल लालू यादव ने पीएमओ इंडिया के द्वारा 26 मई 2014 को अपलोड किये गए एक वीडियो का हवाला दिया है और उस लिंक को भी शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे है I और इसमें यह साफ़-साफ़ सुनने को भी आ रहा है कि PM मोदी से भी शपथ लेने में गलती हुई थी I PM मोदी ने ‘अक्षुण्ण’ के स्थान पर “अक्षण्ण” शब्द का प्रयोग किया था I
आर जे डी प्रमुख ने इसी वीडियो को आधार बनाकर प्रधानमंत्री के ऊपर निशाना साधा है और कहा है कि प्रधानमंत्री को भी दोबारा से शपथ लेनी चाहिए I
"अक्षुण्ण" ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है.PM को दोबारा शपथ लेनी चाहिए."अक्षण्ण" का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है.https://t.co/PqDx6p4FqU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 22, 2015