बलिया(ब्यूरो)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ”कमल क्रिकेट कप“ के पहले मैच का उद्घाटन नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय ‘बड़े’ ने संयुक्त रूप से किया। मैच के पूर्व युवाओं को सम्बोधित करते हुए आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि भाजयुमों द्वारा आयोजित कमल क्रिकेट कप के माध्यम से खेलों में रूचि रखने वाले नौजवान पार्टी की गतिविधियों से जुड़ेंगे। खेल के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य लाभ होता है। रोजमर्रा की जिन्दगी में समय निकालकर खेलों में प्रतिभाग करके युवा प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेंगे। युवा मोर्चा समय-समय पर ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के बीच सम्पर्क स्थापित करती रहती है।
भाजयुमों के क्षेत्रिय अध्यक्ष रणजीत राय ‘बड़े’ ने कहा कि युवा मोर्चा 19 व 20 जनवरी को पूरे प्रदेश में कमल क्रिकेट कप का आयोजन कर रही है। प्रत्येक जिलों की 8 टीमें हिस्सा ले रही है। 17 मैचों के माध्यम से दो दिनों में यह प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए श्री राय ने जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे को बधाई दिया। कमल क्रिकेट कप के जिला संयोजक अमित सिंह तोमर ने अतिथियों का स्वागत एवं सह संयोजक धमर भारती ने खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव कुमार ‘डम्पू’ रंजना राय, वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, अर्जुन चौहान, रजनीश चौबे, अंकुर उपाध्याय, बृजेश राय, अजीत वर्मा, मुन्ना कुमार, शशांक शेखर त्रिपाठी, हीरा लाल वर्मा, कुंवर सत्यपाल, अभिषेक सिंह, सतीश चन्द्र, अजय राय, अजय यादव, नन्दु सिंह, दीप कराय, संजीत सिंह ‘सोनू’ सतीश गुप्ता, श्याम किशोर मिश्रा, अनूप वर्मा, फनेट बहादुर सिंह, संतोष गुप्ता, अजीत सिंह, सोनू तिवारी, कुलदीप सिंह, अभय साहनी, अजय सिंह, मंगल सिंह, अमित ठाकुर, नकुल पासवान, अभिमन्यु राजभर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha