
दुनिया में हर तरफ पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों और वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है, और जिस गति से हम मौजूदा ईंधनों का प्रयोग कर रहे हैं और इन्हें प्राप्त करने के लिए लगातार खनन कर रहे हैं यह सब हमें एक विनाशकारी कल की ओर ले जा रहा है |
पर्यावरण अनुकूल और पारंपरिक ईधनों पर निर्भरता को कम करने के इरादे से मध्य प्रदेश के एक मैकेनिक रईस ने एक ऐसी कार बनाई है जो सस्ते और पर्यावरण के अनुकूल ईधन से चलती है | अपने छोटे से गैरेज में करीब 6महीनों तक एक के बाद एक प्रयोग करने के बाद 44 वर्षीय रईस मर्कानी एक ऐसे ईधन वाली ऐसी चार बनाई है जिसमें ईधन का खर्च 10 से 20 रुपये प्रति लीटर होगा | कार दिखने में अन्य कारों की तरह ही है |
यह कार पानी और कार्बाइड के रासायनिक मिश्रण से बनी एसिटलीन गैस से चलती है | इस गैस का प्रयोग अन्य कई कामों जैसे वेल्डिंग और रौशनी के लिए होता है | मर्कानी कहते है “यह कार उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो 70 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल खरीद रहे हैं |
एक चीनी कंपनी मर्कानी की खोज में दिलचस्पी दिखा रही थी पर मकरानी ने अपनी खोज उन्हें देने से इनकार कर दिया और अपनी इस खोज के लिए पेटेंट फाइल किया है, मर्कानी अपनी खोज उस कंपनी को देना चाहते जो इससे जुड़ा प्लांट उनके गाँव में ही लगायें |
मर्कानी ने यह खोज ऐसे समय में की है जब दुनिया की बड़ी – बड़ी वाहन कंपनियां पर्यावरण के अनुकूल कार गाड़ियाँ बनाने के प्रयास में लगी हैं |
यद्यपि अभी ऐसे ग्राहकों की कमी है जो पर्यावरण अनुकूलित गाड़ियों की मांग करते हैं जिसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि ऐसे ईधन आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाते, ऐसे ईधन केन्द्रों की कमी है |
पर समय के साथ ऐसे पर्यावरण अनुकूलित वाहनों की मांग बढ़ रही है और ऐसे में रईस के पास अपनी खोज को सही दिशा में ले जाने का पूरा मौका है |