दुबहर/बलिया (ब्यूरो)- क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में रविवार के दिन 70 वा एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे एनसीसी कैडेटो ने सामाजिक क्रियाकलापों से संबंधित कई प्रकार की झांकियां भी निकाली और मार्च पास्ट किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार पाठक ने कहा कि एनसीसी ही एक ऐसा माध्यम है जिससे छात्रों के भविष्य के प्रति चेतना जागृत होने के साथ ही उनके अंदर अनुशासन सैन्य ज्ञान एवं सामाजिक ज्ञान जागृत होता है । उन्होंने दुबहर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्कृष्ट एनसीसी कैडेटों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर आयोजक कैप्टन सत्येंद्र कुमार पांडे ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवम अंग वस्त्रम से स्वागत किया । इस मौके पर मुख्य रूप से सूबेदार लोक बहादुर राना, नायक अमित थापा प्रभु दयाल पांडे गोवर्धन पांडे के दयानंद मिश्रा राजीव पांडे सुधीर पांडे आदित्य नारायण , उत्तम कुमार गिरी प्रभात कुमार पांडे अन्य ग्रामीण एवम अभिभावक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- त्रयम्बक पांडे गांधी