वाराणसी (ब्यूरो) – वाराणसी कैंट सी ओ के दिशा निर्देश द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सारनाथ क्राइम टीम ने असलहा तस्कर को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार सारनाथ क्राइम टीम उप निरीक्षक शबान को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति पहाड़िया से रिंग रोड की तरफ असलहा बेचने जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक शबान व उनकी टीम हृदयपुर रिंग रोड पर पहुंची तभी कुछ देर में पहाड़िया के तरफ से आता हुआ व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा भागते हुए व्यक्ति को एकबारगी घेरकर पकड़ लिया गया चेकिंग के दौरान उसके पास से एक अदद 32 बोर का अवैध रिवाल्वर बरामद हुआ।
पकड़ा गया व्यक्ति तौफीक पुत्र मोहम्मद असलम निवासी फुलवरिया थाना कैंट का है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 – एसएसआई अवधेश
2- उप निरीक्षक मोहम्मद शबान
3- कांस्टेबल राजेंद्र यादव व राजेश पांडेय।
रिपोर्ट – घनश्याम गुप्ता