रसड़ा/बलिया : यूपी के बलिया ज़िला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रसड़ा डाक-बंगला में पत्रकार वार्ता में अखण्ड भारत न्यूज़ के पत्रकार पिन्टू सिंह से बातचीत में मारीशस के हाईकमीशन जगदीश गोवर्धन ने बतलाया कि मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवीद जगरनाथ के रसड़ा तहसील क्षेत्र के आगमन की आहट से जिला प्रशासन हरकत में आ गया । इसी सिलसिले में गुरुवार को देर शाम भारत में मारीशस के उच्चायुक्त हाईकमीशन जगदीश गोवर्धन बलिया डीएम भवानी सिंह खंगरौत के साथ डाक बंगला पहुंचे वार्ता में उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने बतलाया कि मारीशस के प्रधानमंत्री प्रंवीद जगरनाथ के पूर्वज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 150 वर्ष पूर्व मारीशस चलें गये थे अपने पूर्वजों की जन्म स्थली व कर्मस्थली गांव की सोंधी मिट्टी की खुशबू छोटी काशी रसड़ा तहसील क्षेत्र को देखना चाहते है सन् 1873 में मारीशस के प्रधानमंत्री के दादा एक विदेशी के साथ कोलकाता से पानी के जहाज से मारीशस चलें गए उस वक्त पीएम प्रंवीद के पिता की उम्र 5 वर्ष थी मारीशस के दस्तावेजों में भी रसड़ा का नाम दर्ज है ।
उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन के अनुसार 24जनवरी 2019 को मारीशस के प्रधानमंत्री छोटी काशी रसड़ा आने की पूरी संभावना है । इस मौके पर जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगरौत, एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव, तहसीलदार श्रीधर चौरसिया, श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, बलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र साथ ही क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पिन्टू सिंह