बलिया (ब्यूरो)- चार सूत्रीय मांगो को लेकर चार दिसम्बर से चौक शहीद पार्क में बेमियादी आमरण अनशन की घोषणा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता मनोज राय हंस की सभी मांगे जिला प्रशासन पूरी कर रही है। परिणामस्वरूप हंस ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की है। बता दे कि बीते 26 नवम्बर को मनोज राय हंस ने जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र देकर चार सूत्री मांगों को पूरा करने की गुजारिश की थी।
डीएम को सौंपे पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता ने मांग की थी कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लघन करने वाले सेक्रेट हर्ट और आरके मिशन स्कूल की मान्यता प्रत्याहारित करने के साथ आरटीई एक्ट 2009 के तहत छात्रों का प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित कराने की मांग भी की थी। इसके अलावा हंस ने शिक्षा सत्र 2017-18 में आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों के अभिभावकों 5000/रूपये वापस दिलाने तथा एक किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत के विद्यालयों में प्रवेश कराने की बाध्यता समाप्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की थी। जिसे जिलाधिकारी की पहल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। नतीजन आरटीआई एक्टिविस्ट हंस ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की है।