इसौली/सुल्तानपुर (ब्यूरो)- योगीराज में भी अतिक्रमणकारियो का बोलबाला आज भी मौजूद है| बताते चलें कि छोटे गरीब किस्म के लोगों को सभी आंख दिखाने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं किसी के आशियाने पर बुलडोजर तक चलाया जा रहा है| ले
किन इसके दबंग किस्म के लोगों पर प्रशासन लाचार मजबूर सा नजर आता है यह हालत कस्बा इसौली नाम से मशहूर गांव में पुराना सडक मार्ग मुसाफिरखाना से तहसील बल्दीराय को जाने वाली पुरानी सडक पर कुछ इस तरह अतिक्रमणकारियो ने सडक को ही उखड कर पक्की पक्की ईटों से दीवारों की बेहतरीन चुनाई करा दी है अभी हाल में ही कुछ लोगों को जेल की हवा खानी पडी थी बीते कुछ दिनों में ग्राम सभा आदमपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोज़र भी इस्तेमाल किया गया था बावजूद इसके इसौली ग्राम पंचायत में बडे पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही देखने लायक है|
रिपोर्ट- दीपक मिश्रा